ईद को लेकर सजा बाजार, फिर भी लोगों के चेहरे पर मायूसी, कहा- दो साल से था कोरोना, इस साल महंगाई से हालत खराब

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। ईद-उल-फितर का त्योहार नजदीक आ रहा। जिसे देखते हुए लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है। ईद पर रोजेदारों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। ड्राई फ्रूट और अन्य खाद्य सामग्री के दाम भी 25 से 50 फीसदी तक बढ़ गए हैं।

वहीं महंगाई के कारण ईद पर रोजेदार सिर्फ जरूरत का ही सामान खरीद रहे। रोजेदारों का कहना है कि दो वर्ष से रमजान और ईद पर कोरोना के मद्देनजर कई तरह की पाबंदी थी। इस बार पाबंदी नहीं हैं तो अनियंत्रित महंगाई की वजह से त्योहार का सारा उत्साह ठंडा हो गया है। कमरतोड़ महंगाई ने सारा बजट बिगाड़ दिया है। दुकानदार का कहना है कि अब त्यौहार पर खुल कर खर्च नहीं कर पा रहे। हर खरीदारी के लिए सोचना पड़ रहा है।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट                 

Share This Article