बिहार: जमीन विवाद में आठ साल के बच्चे को मारकर बहियार में फेंका, नाजुक हालत में बच्चा पटना रेफर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर भागलपुर से है। जहां जगदीशपुर थाना इलाके में जमीन की कीमत एक 8 साल के लड़के को चुकानी पड़ी। बता दें कि जमीन विवाद में 8 साल के बच्चे को मारपीच कर बहियार में फेंक दिया गया। जमीन को लेकर पूर्व में भी नरेश दास की कई दफा लड़ाई हुई। वहीं नरेश दास और उनकी पत्नी मंजुला देवी ने बताया कि वो बहियार जलावन लेने गए थे। लगभग 4 बजे तब ही ग्रामीणों द्वारा बताया गया की फतेहपुर बहियार में एक बच्चा अधमरा पड़ा है।

यह सुनकर वह भागे और देखा कि बच्चा वहां पड़ा है। वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा बच्चे को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज लाया गया। मौके पर से प्रशासन के पिता को टेलीफोनिक सूचना देकर घटना से अवगत कराया। बच्चे के मां ने कुल 10 लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ठाकुरदास रवि कुमार, अशोक शाह, बिहारी यादव, डीजल तांती, फकीर दास, अनिल दास, विनोद दास और प्रमोद दास इनसभी लोगो के द्वारा 8 साल के बच्चे को जान से मारने की साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है।

यह झगड़ा लगभग 20 सालों से चलता आ रहा था। वहीं बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। बच्चे के बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स में रेफर कर दिया गया है। परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल बच्चे का इलाज चल रहा। उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही।

रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article