एक वृद्ध की सरेआम पीट पीट कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Patna Desk

भागलपुर के ईशाकचक थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमटी नंबर 1 से एक वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 60 वर्षीय भोला तांती के रूप में हुई है ,जो राजमिस्त्री का काम करता था, उसे आंख से थोड़ा कम दिखाई देता था, वह शौचालय करने के लिए एक वाहन जिसका नंबर बीआर10 जीबी 2695 है के बगल में बैठा ही था कि अचानक वाहन चालक सह वाहन मलिक अरुण तांती जो भुट्टो तांती का पुत्र है.

वह अचानक अपने कमरे से निकला और एक मोटा डंडा लेकर लगातार भोला तांती को पीटना शुरू कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई ,वही भोला तांती के पुत्र सुनील तांती ने बताया कि हम लोग किसी काम में थे तभी हम लोगों को अचानक मोबाइल से सूचना मिली कि मेरे पिताजी को अरुण तांती ने डंडे से मारकर अधमरा कर दिया है तभी जब हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो मेरे पिताजी भोला तांती की मौत हो चुकी वही ईशाकचक थाना पुलिस ने आरोपी अरुण तांती को गिरफ्तार कर लिया है, घटनास्थल पर सिटी डीएसपी अजय चौधरी एवं इशाकचक थाना की पुलिस घटना के कारण का पता लगा रही है ।

Share This Article