शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव की बढी सरगर्मी, प्रत्याशी के समर्थन में बनी चुनाव अभियान समिति

Sanjeev Shrivastava

छपरा: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के आगामी चुनाव के लिए सरगर्मी बढ. गयी है। इसी क्रम में प्रत्याशी केदारनाथ पांडेय के समर्थन में 151 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति का गठन किया गया। समिति के संयोजक विद्यासागर विद्यार्थी बनाये गये हैं। गुरुवार को छपरा के मंज़र रिजवी भवन में शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह ने की। बता दें कि वरिष्ठ शिक्षक नेता चूल्हन प्रसाद सिंह अभियान समिति के संरक्षक बनाये गये हैं।

बैठक में केदारनाथ पाण्डेय को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक में महाविद्यालय, उच्च विद्यालय-सह-डंटर कॉलेज, वित्त रहित विद्यालय, मदरसा तथा संस्कृत विद्यालय के शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। बैठक में जन-संपर्क, प्रचार-प्रसार, मीडिया व्यवस्था आदि के लिए अलग-अलग कमिटियां गठित की गई।

डा रजनीश कुमार को अभियान समिति का प्रवक्ता बनाया गया। आयोजन में विजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय सचिव माध्यमिक शिक्षक संघ, शंकर प्रसाद यादव, सुरेन्द्र सौरभ, नागेन्द्र प्रसाद सिंह, समाजसेवी डा० प्रीतम यादव, श्याम कुमार तिवारी, सुजीत कुमार, अर्णज कुमार, रईसुल एहरार, प्रकाश कुमार सिंह, डा दीनबन्धु मांझी, डा सत्येन्द्र पाण्डेय, सुनील कुमार, गोपेन्द्र कुमार, उत्तम कुमार, सुरेश मिश्रा, प्रो रजाक हुसैन, भूपेन्द्र प्रसाद भीम, प्रो फरीद्दुल हसन, प्रो नागेंद्र वर्मा, प्रो धनंजय कुमार आजाद, महात्मा प्रसाद गुप्ता, अरूण कुमार पाण्डेय, जीतेंद्र जिज्ञासु, नसिम ने भी बैठक को संबोधित करते हुए अपने-अपने विचार रखे।

Share This Article