NEWSPR डेस्क। बिहार में पहले फेज की वोटिंग जारी है। पहले चरण में 71 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। इसी बीच चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने सूबे के डीएम को वोटरों के मोबाइल को लेकर सख्त निर्देश दिया है। चुनाव आयोग ने डीएम को दिये निर्देश में कहा है,बूथ के अंदर कोई भी व्यक्ति अगर मोबाइल ले जाता है तो उस पर एक्शन लें।
दरअसल चुनाव आयोग के पास लगातार फोटो-वीडियो आ रहे थे, जिसमें इवीएम या वीवीपैट के सामने वोटर फोटो ले रहे। इस तरह की कई तस्वीर सामने आने के बाद आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई किया है।
सोशल मीडिया में इस तरह की तस्वीर लगातार वायरल हो रही है,जिससे मतदान की गोपनीयता भंग हो रही। लिहाजा चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है और जिला निर्वाचन पदाधिकारी को कार्रवाई का आदेश दिया है।