भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक भरत खेड़ा ने की तैयारियों की समीक्षा

Jyoti Sinha

भागलपुर भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक भरत खेड़ा ने समीक्षा भवन में SIR कार्य एवं आगामी निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की बैठक में जिला पदाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह सहित संबंधित पदाधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा की प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि जिन बीएलओ (बूथ स्तर अधिकारी) को कार्य में किसी प्रकार की परेशानी हो रही है.

उसका त्वरित निदान किया जाए उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ पर उपस्थित रहेंगे और मतदाताओं की समस्याओं का समाधान करेंगे इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योग्य मतदाताओं को फॉर्म-6 भरने की सुविधा दी जाएगी, ताकि जो नागरिक 17 वर्ष 6 माह या उससे अधिक आयु प्राप्त कर चुके हैं, वे आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें.

Share This Article