चुनाव आयोग ने नीतू चंद्रा को हटाया, ‘निष्पक्षता’ के मानकों के उल्लंघन का आरोप!

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने एक्ट्रेस नीतू चंद्रा को स्वीप आइकॉन (ब्रांड एंबेसडर) के दायित्व से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया है। आयोग का कहना है कि नीतू चंद्रा ने वह तटस्थता और निष्पक्षता नहीं बरती, जो इस पद के लिए अनिवार्य होती है।

स्वीप कार्यक्रम के तहत ब्रांड एंबेसडर किसी भी राजनीतिक दल या नेता के समर्थन में टिप्पणी नहीं कर सकते। लेकिन आयोग की जांच में पाया गया कि चुनावी अवधि के दौरान और उसके बाद नीतू चंद्रा ने सोशल मीडिया और मीडिया इंटरव्यूज़ में एनडीए सरकार की सराहना की और भाजपा नेताओं को बधाई दी। कुछ पोस्ट बाद में हटा भी दिए गए, मगर आयोग ने इसे नियमों का उल्लंघन माना।


राजनीतिक प्रशंसा बनी कार्रवाई की वजह

चुनाव आयोग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि नीतू चंद्रा की कुछ टिप्पणियों में स्पष्ट रूप से राजनीतिक झुकाव दिख रहा था, जो मतदाता जागरूकता अभियान की निष्पक्षता को प्रभावित कर सकता है। विपक्षी दलों ने भी उनकी राजनीतिक बयानबाज़ी पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद आयोग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया।


फिल्मी करियर: बॉलीवुड से लेकर अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स तक

नीतू चंद्रा ने 2005 में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म गरम मसाला से हिंदी फिल्मों में कदम रखा था, जिसमें एयरहोस्टेस का किरदार निभाकर उन्होंने पहचान बनाई। इसके बाद वे तेलुगु, तमिल और भोजपुरी सिनेमा में भी सक्रिय रहीं। 2011 में उन्होंने भोजपुरी फिल्म देसवा का निर्माण किया।
देश की फिल्मों के साथ-साथ वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काम कर चुकी हैं—ग्रीक फिल्म होम स्वीट होम और हॉलीवुड की नेवर बैक डाउन: रिवॉल्ट में नजर आ चुकी हैं।

Share This Article