भारतीय निर्वाचन आयोग ने आज एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बिहार चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है। बिहार चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ने कहा है कि सही समय पर बिहार विधानसभा का चुनाव होगा। हालांकि इस दौरान कोरोना काल में 65 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को टाल दिया गया है। इस दौरान प्रेस रिलीज जारी करते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि विभिन्न राज्यों में उपचुनाव कराने के संबंध में आज आयोग की बैठक हुई। वर्तमान में, विधानसभा/संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 65 स्पष्ट रिक्तियां हैं, जिनमें से विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं में 64 रिक्तियां हैं और संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 1 (एक) रिक्ति है।
आयोग ने संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों/मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से रिपोर्ट और इनपुट की समीक्षा की, जिसमें कुछ राज्यों में अतिरिक्त सामान्य भारी बारिश और महामारी जैसी अन्य बाधाओं सहित कई कारकों के मद्देनजर उपचुनावों को स्थगित करने की मांग की गई थी। यह मानते हुए कि बिहार के विधानसभा चुनाव भी 29 नवंबर 2020 से पहले पूरे होने वाले हैं और आवश्यक हैं, आयोग ने सभी 65 उपचुनावों और उसी समय के आसपास बिहार के विधानसभा चुनाव कराने का निर्णय लिया है। उन्हें एक साथ क्लब करने के प्रमुख कारकों में से एक सीएपीएफ/अन्य कानून और व्यवस्था बलों और संबंधित रसद मुद्दों की आवाजाही की सापेक्ष आसानी है। बिहार विधानसभा चुनाव और साथ ही इन उपचुनावों की समय-सारणी की घोषणा आयोग द्वारा उचित समय पर की जाएगी।