ड्यूटी के दौरान हम लोगों ने डाला अपना वोट NEWS PR की अपील आप भी निकले घरों से बाहर मत का करें प्रयोग

Rajan Singh

NEWS PR DESK- लोकतंत्र का महापर्व बिहार विधानसभा चुनाव आपके लिए हर एक वोट कीमती है मैंने तो अपना वोट डाल दिया क्या आप भी अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं वोट डालने के लिए।

आपको बता दे कि इस साल नए वोटर की तादाद सबसे अधिक हो गई है और किंग मेकर के रूप में जाना जा रहा है खासकर युवा वोटर जो है वह इस विधानसभा चुनाव में रुख को बदल सकते हैं वही थर्ड पार्टी प्रशांत किशोर की पार्टी।

NEWS PR भी बिहार के तमाम जनता से अपील करती है कि आप अपने घरों से बाहर निकले और मतदान करें क्योंकि आपका हर एक वोट कीमती है हमने भी ड्यूटी के दौरान वोट डाला क्योंकि एक-एक वोट कीमती होती है।

Share This Article