NEWS PR DESK: बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव स्थगित हो गया है. दरअसल एसोसिएशन को ही फर्जी और गैर कानूनी करार दिया गया है, और इसी का हवाला देते हुए चुनाव को रद्द कर दिया गया है.
एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज का दावा है कि एसोसिएशन विधि औऱ नियम सम्मत है. ऐसोसिएशन में जमादार से इन्सपेक्टर तक वोटर होते हैं.
दूसरा गुट भी चुनाव को स्थगित करने की मांग कर रहा था. संगठन महामंत्री दिनेश दुबे ने हाल ही में NEWSPR के माध्यम से बिहार पुलिस के जवानों से चुनाव में भाग नहीं लेने के साथ बहिष्कार करने की अपील किया था. उन्होंने भी कहा था कि जो वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष हैं, वो मन माने ढंग से एसोसिएशन का चुनाव कराना चाहते हैं. जो बिल्कुल गलत है. उन्होंने वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज पर गबन के भी आरोप लगाए थे.
गौरतलब है कि एडीजी ने जांच प्रक्रिया चलने का हवाला देते हुए बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन कार्यकारिणी के 17 के चुनाव को तत्काल स्थगित रखने का निर्देश प्रदेश अध्यक्ष को दिया है.