बिहार में चुनावी मौसम गर्म, नीतीश कुमार का मुफ्त बिजली बड़ा ऐलान

Jyoti Sinha

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा और प्रभावशाली फैसला लेते हुए राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। इस योजना का लाभ 1 अगस्त 2025 से मिलने लगेगा, लेकिन उपभोक्ताओं को इसका असर जुलाई महीने के बिल में ही दिखाई देगा।

मुख्यमंत्री ने इस योजना की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा करते हुए लिखा, “हम शुरू से ही सस्ती दर पर बिजली मुहैया कराते आ रहे हैं। अब यह तय किया गया है कि 1 अगस्त से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी।” उन्होंने बताया कि इस निर्णय से राज्य के करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा फायदा होगा।

चुनाव से पहले मास्टरस्ट्रोक मानी जा रही घोषणा

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह घोषणा आगामी चुनावों से पहले नीतीश कुमार द्वारा किया गया एक बड़ा सियासी दांव है। मुफ्त बिजली जैसी जनकल्याणकारी योजना से आम मतदाताओं पर प्रभाव पड़ना तय है और यह विपक्षी दलों के लिए चुनौती बन सकती है।

सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा देने की योजना

नीतीश कुमार ने यह भी बताया कि सरकार हर घर तक हरित ऊर्जा पहुँचाने के लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा देगी। अगले तीन वर्षों में उपभोक्ताओं की सहमति से उनके घरों की छतों पर या पास के सार्वजनिक स्थलों पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। इससे न केवल बिजली की बचत होगी, बल्कि बिहार हरित ऊर्जा उत्पादन में भी आगे बढ़ेगा।

गरीबों के लिए विशेष सहयोग

सरकार की योजना के अंतर्गत कुटीर ज्योति योजना के लाभार्थी अत्यंत गरीब परिवारों को सौर संयंत्र लगाने का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। वहीं अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को भी राज्य सरकार की ओर से अनुदान या सहायता दी जाएगी।

राज्य को मिलेगा 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा का लक्ष्य

मुख्यमंत्री के मुताबिक, यह पूरी योजना न केवल उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत देगी, बल्कि अगले तीन सालों में राज्य में लगभग 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन भी सुनिश्चित किया जा सकेगा।

Share This Article