पटना सिटी सहित इन रूटों पर दौड़ने लगी इलेक्ट्रिक बसे जाने किराया और रूट की जानकारी

Patna Desk

पिछले कई महीनों से राजधानी पटना सहित बिहार के मुजफ्फरपुर और राजगीर के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा प्रारंभ कर दी गई थी वही आपको बता दूं कि अभी फिलहाल राजधानी पटना के एयरपोर्ट और बेली रूट पर इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन प्रारंभ है वहीं इसी क्रम में अब राजधानी पटना के एम्स, पटना सिटी रूट पर इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन आज से यानी 17 जून से प्रारंभ कर दिया गया है बाकीरपुर एम्स और बांकीपुर पटना साहिब रूट पर गुरुवार इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू कर दिया गया है इसी के साथ आप पटना में 4 रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन प्रारंभ हो गया है।

यह होगा रूट और किराया राजधानी पटना में अभी फिलहाल दो इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया गया है जिसमें बांकीपुर पटना साहिब रूट पर अगर आप सफर करना चाहते है तो पटना जंक्शन के लिए कुल 10 रुपए देने पड़ेंगे वह राजेंद्र नगर के लिए 20 रुपए धनुरहा मोर के लिए 25 रुपए देने पड़ेंगे जीरोमाइल के लिए 30 रुपए देने होंगे और एक टेंट सिटी के लिए 35 रुपए चुकाने होंगे वही पटना साईं के लिए आपको 40 रुपए चुकाने होंगे अगर आप बांकीपुर से एम्स रूट पर सफर करते हैं तो आपको पटना जंक्शन के लिए 10 रुपए चुकाने होंगे अनीसाबाद के लिए 20 रुपए फुलवारी के लिए 30 रुपए और एम्स जाने के लिए आपको 40 रुपए देने पड़ेंगे।

यह होगा खासियत राजधानी पटना में चलने वाले 4 रूटों पर इलेक्ट्रिक बस अपने आप में खास है गुरुवार को 2 रूटों पर बसों का परिचालन शुरू किया गया है बसों में अगर आप सफर करेंगे तो आपको गर्मी का एहसास नहीं होगा क्योंकि पूरी तरह से बस वातानुकूलित है इसके साथ साथ बस में किसी भी प्रकार की ध्वनि का महसूस नहीं होगा इसके साथ बस लो फ्लोर होगा जिसमें आपको बड़े-बड़े डिस्प्ले में इन बसों की रूट की जानकारी मिलेगी आरामदायक सीट आदि की सुविधाएं दी गई है।

Share This Article