हाइटेंशन तार की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौ/त, गांव में छाया मातम

Patna Desk

भागलपुर नवगछिया इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता पावर ग्रिड के समीप एक दर्दनाक हादसा हो गया बिजली पोल पर चढ़कर 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन लाइन की मरम्मत कर रहे बिजली मिस्त्री की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई मृतक की पहचान इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के मेघल टोला निवासी भरत मंडल (उम्र 35 वर्ष), पिता रामदास मंडल के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि भरत मंडल एक निजी कंपनी मिश्री लाल प्राइवेट लिमिटेड के अधीन बिजली कार्य में लगा था और कंपनी का ठेकेदार अवधेश यादव घटना के समय मौके पर मौजूद था घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई.

स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया मृतक भरत मंडल अपने पीछे पत्नी सजनी देवी, तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है लोगों में इस बात को लेकर भी आक्रोश है कि इतनी खतरनाक जगह पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किए गए थे इस्माइलपुर थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि करंट लगने से एक बिजली मिस्त्री की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Share This Article