बिहार में जारी है बिजली का कहर, एक और की हुई मौत…

Sanjeev Shrivastava

पालीगंज: बिहार में आकाशीय बिजली का कहर जारी है। इस बीच बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर को पालीगंज अनुमंडल के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के नारोली नोनिया चक गांव में अपने भैंस चरा रहे किसानों की वज्रपात से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पेड़ के नीचे छुपे किसान की बिजली गिरने के कारण झुलस कर  घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार सिगोड़ी थाने क्षेत्र के नरौली नोनियाचक गाँव के एक 45 वर्षीय किसान सह समाजिक कार्यकर्ता देवधारी प्रसाद यादव की वज्रपात से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वो अपने गाँव के बाधार में अपनी मवेसी को चरा रहे थे। इसी बीच तेज बारिश आने की वजह से वे बचने के लिए पेड़ के नीचे छुप गए। इसी दौरान वज्रपात के कारण उनकी मौत हो गई।

वहीं घटना के सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेज दिया। दूसरी ओर मृतक किसान के परिजनों को प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से सरकार द्वारा परिवारिक लाभ योजना के तहत मिलने वाली 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। साथ ही आपदा प्रबन्ध के तहत राज्य सरकार से 4 लाख रुपए की सहायता को जल्द ही कागजी प्रकिया पूरी होने के बाद देन का आश्वासन दिया है।

Share This Article