बिहार में हाथियों का उत्पात: नवादा के धमनी पंचायत में हाथियों ने बरपाया कहर, कई घरों के गिराया, खेत फस भी क्षतिग्रस्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में हाथियों का झुंड जमकर उत्पपात मचा रहा। हाथियों का झुंड रजौली प्रखंड के चितरकोली पंचायत से हरदिया पंचायत, सिरोडावर पंचायत व रजौली पश्चिमी पंचायत से धमनी पंचायत पहुंचा है। हाथियों का झुंड धमनी पंचायत के डुमरी गांव में रात को उत्पात मचाते हुए अभी बुढियासाख जंगल में है। इतना ही नहीं हाथियों के झुंड ने गांव में प्रवेश करते ही खड़ी फसलों के साथ घरो को भी क्षतिग्रस्त किया है। जिसके कारण ग्रामीण काफी दहशत में है।

वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची हुई है। फोरेस्टर राजकुमार पासवान ने कहा कि रेस्क्यू टीम उसे कोडरमा के जंगल मे निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। हाथी अभी बुढ़िया शाख के जंगल में अपना बसेरा बनाये हुए है। ग्रामीण के मुताबिक झुंड ने गांव में 1 बजे रात को प्रवेश किया और घरों को गिराया। इसके साथ ही खड़ी फसलों को भी नष्ट किया। रेस्क्यू टीम बुढ़िया साख के जंगल मे हाथी को भगाने का प्रयास कर रही है। 4 बच्चा और 5 बड़ा हांथी का झुंड है।

बता दें कि बीते दो दिनों से हाथियों के झुंड को वन विभाग द्वारा झारखण्ड के जंगल मे छोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं धमनी पंचायत के डुमरी गांव में हाथियों के झुंड ने दो घरों को क्षतिग्रस्त किया। साथ ही लगभग 30 कट्ठा धान की खेती को बर्बाद किया और कृषि यंत्रों को भी बर्बाद कर दिया। हाथिय़ों का कहर खेत के मालिक कृष्ण राजवंशी,अजय राजवंशी,शुकदेव रविदास,धर्मेंद्र रविदास,दरोगी राजवंशी पर टूटा है। हाथियों ने इनके घरों के साथ साथ खेतों को भी नष्ट कर दिया है।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article