झारखंड के हाथियों ने बिहार में मचाया उत्पात, नवादा में किया प्रवेश, रजौली प्रखंड के कई गांवों में भारी दहशत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। झारखंड के हाथियों का बिहार में दहशत है। 9 हाथियों का झुंड बिहार में घुस गया । रजौली प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर गांव से सटे जंगल में 9 हाथियो का झुंड घुस गया। हाथियों का झुंड आज सुबह करीब सात बजे प्रवेश किया, इससे रजौली प्रखंड के आस पास के सभी गावों में भारी दहशत फैल गया। रजौली DSP संजय कुमार ने सभी को वाट्सप के माध्यम से सुबह जानकारी दी और उन्होंने बताया कि सभी लोग स्थिति को देखते हुए सतर्क रहें अभी तक बचाव के लिए वन विभाग की कोई टीम नही पहुंचा है। ना ही कोई सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। हालांकि स्थानीय लोग हाथियों को देखने के लिये कुछ लोग जंगल की ओर भी रुख कर गये हैं। हाथियों का वीडियो भी बना रहे हैं।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट… 

Share This Article