सूबे के सबसे बड़े अस्पताल PMCH में करोड़ों का गबन!, प्राइवेट एजेंसी ने रचा काला खेल, अधीक्षक ने दर्ज कराया FIR

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सूबे के सबसे बड़े अस्पताल PMCH में करोड़ों रूपये के सरकारी राशि का गबन हुआ है। वही इस काले खेल को रचने का आरोप OPD में प्रतिदिन आये मरीजों का रजिस्ट्रेशन करने वाली प्राइवेट कंपनी पर RG सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम पर लगा है।

वहीं PMCH के अधीक्षक डा. (प्रो) इंद्रशेखर ठाकुर ने एजेंसी के संचालक राकेश कुमार के खिलाफ पटना के पीएमसीएच के टीओपी थाने में गबन का मामला दर्ज करा दिया है। एजेंसी के संचालक पर IPC की धारा 406, 409 के तहत FIR दर्ज किया गया है। FIR में लिखा गया है कि एजेंसी ने मरीजों के रजिस्ट्रेशन का एक करोड़ 16 लाख 92 हजार 828 रुपया अधीक्षक के कार्यालय में नहीं जमा किया।

वही पीएमसीएच के टीओपी प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि अधीक्षक के लिखित बयान पर FIR दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। उन्होंने बताया कि एजेंसी का कार्यालय पटना के फ्रेजर रोड स्थित डाकबंगला चौराहा के नजदीक है।

बता दें कि RG सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम एजेंसी को रजिस्ट्रेशन का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। PMCH और एजेंसी के बीच यह कॉन्ट्रैक्ट था कि हर दिन मरीजों से प्राप्त रजिस्ट्रेशन की राशि को वह जमा कराएगी लेकिन एजेंसी ने ऐसा नहीं किया। फिर जब जांच की गई तो जानकारी मिली कि एजेंसी ने जुलाई 2017 से लेकर मई 2020 तक प्राप्त रजिस्ट्रेशन फीस और रिकार्ड जमा ही नहीं कराया है। हालांकि अब हैरान करने वाली बात यह है कि एजेंसी ने मई 2020 तक ही काम किया था और बकाया पैसा जमा नहीं किया तो अब मामला दर्ज कराने में इतना लम्बा समय क्यों लगा? कही पीएमसीएच के अधिकारी की तो मिली भगत नहीं है?

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article