श्रीलंका में इमरजेंसी का एलान, PM आवास में घुसे प्रदर्शनकारी, संसद पर बोला धावा, दागे गए आंसू गैस के गोले

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश से भाग जाने के बाद श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा की गई है. श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने कुछ दिनों पहले एलान किया था कि वो 13 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. हालांकि उनके देश से भाग जाने के बाद अब उनके इस्तीफे को लेकर सवाल उठ रहे हैं. समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने इमिग्रेशन अधिकारी के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति, उनकी पत्नी और दो सुरक्षाकर्मी श्रीलंका वायुसेना के विमान में सवार होकर मालदीव की राजधानी माले निकल गए.

दूसरी तरफ राष्ट्रपति के देश छोड़कर चले जाने की खबर के बाद से ही कोलंबो में प्रधानमंत्री के आवास के बाहर जनता का विरोध प्रदर्शन एक बार फिर तेज हो गया है. गुस्साए प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं. भीड़ ने सड़कों पर हंगामा करना शुरू कर दिया है. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पीएम आवास के बाहर बड़ी संख्या में सैन्य कर्मियों की तैनाती की गयी है. उग्र भीड़ को हटाने के लिए उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े गये हैं.

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के देश से भागने के बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है. इधर, रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त करने के बाद भारी हिंसा देखने को मिल रही है. प्रदर्शनकारी पीएम आवास के अंदर घुस गए और संसद पर धावा बोल दिया. पुलिस ने बेकाबू स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं. इसके साथ ही, आपातकाल का एलान किया गया है.

Share This Article