EMI चुका रहे लोगों को RBI ने दी बड़ी राहत, अब 6 महीने तक पैसा नहीं देंगे तो बैंक कुछ नहीं बोलेगा…

PR Desk
By PR Desk

DESK : आरबीआई ने होम लोन, पर्सनल लोन, वाहन कर्ज की ईएमआई चुका रहे लोगों को एक बार फिर से बड़ी राहत दी है. अगर आप चाहें तो जून, जुलाई और अगस्त की अपनी EMI को होल्ड कर सकते हैं. अब आरबीआई के नए 3 महीनों के लिए मोहलत के ऐलान के बाद ग्राहकों को कुल 6 महीने की छूट मिल जाएगी. मतलब कि अगर आप अगले 3 महीने तक अपने लोन की ईएमआई नहीं देते हैं तो बैंक दबाव नहीं डालेगा.

 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लोन मोरोटोरियम में 3 महीने की छूट का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि कहा कि लॉकडाउन बढ़ने से मोरोटॉरियम और दूसरी राहते तीन महीने तक और बढ़ाई जा रही हैं. अब ईएमआई देने पर राहत 1 जून से 31 अगस्त तक के लिए बढ़ाई जा रही है.

बता दें कि आरबीआई को यह फैसला इसलिए लेना पड़ा क्योंकि लॉकडाउन के जारी रहने से लोगों की आय का फ्लो फिर से सुचारू नहीं हो पाया है. काम से लेकर बिजनेज तक ठप पड़े हैं. ऐसे में आरबीआई का यह फैसला लोगों के लिए राहत भरा है.  यह कर्ज लेने वालों और बैंकों दोनों के लिए इस मुश्किल वक्त में मददगार रहेगा.

Share This Article