मुजफ्फरपुर में 23 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला, युवाओं को मिलेगा सुनहरा अवसर

Jyoti Sinha

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग की ओर से एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन 23 सितंबर 2025 को मुजफ्फरपुर में किया जाएगा। यह कैंप सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक गन्नीपुर स्थित संयुक्त श्रम नियोजनालय भवन में आयोजित होगा।

इन पदों पर होगी नियुक्ति
जानकारी के अनुसार, इस जॉब कैंप में 32 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसमें Floor Manager और Sales Man के पद शामिल हैं। उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित युवाओं को प्रति माह 11 से 14 हजार रुपये वेतन मिलेगा। इसके अलावा, रहने के लिए कमरा भी उपलब्ध कराया जाएगा। नौकरी का स्थान मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक के आसपास होगा।

शैक्षणिक योग्यता और विशेष प्रावधान
इस बहाली के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है। खास बात यह है कि इस कैंप में दिव्यांग अभ्यर्थियों को भी अवसर दिया जाएगा।

जरूरी दस्तावेज और निबंधन की प्रक्रिया
नियोजनालय ने इच्छुक युवाओं से अपील की है कि वे आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और बायोडाटा के साथ 23 सितंबर को मौके पर पहुँचे। उम्मीदवारों को जॉब कैंप में शामिल होने से पहले NCS Portal (www.ncs.gov.in) पर निबंधन कराना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी अभी तक निबंधित नहीं हैं, वे नियोजनालय जाकर या ऑनलाइन Job Seeker के रूप में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है।

यह जॉब कैंप उन युवाओं के लिए एक बड़ा मौका है, जो तकनीकी और औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार की तलाश कर रहे हैं।

Share This Article