पटना में 19 जुलाई को आयोजित होगा रोजगार मेला, भागलपुर युवा कांग्रेस ने दी जानकारी

Jyoti Sinha

भागलपुर जिला युवा कांग्रेस की ओर से आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता का उद्देश्य 19 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित होने वाले रोजगार मेला की जानकारी साझा करना था।इस मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा ने बताया कि इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवश्यक है।

इच्छुक युवाओं को 9868113198 नंबर पर मिस कॉल करना होगा जिसके बाद उन्हें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता मुजफ्फर अहमद, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी समेत कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे।प्रेस वार्ता के दौरान नेताओं ने कहा कि यह मेला युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर लेकर आ रहा है और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इसमें भाग लेना चाहिए.

Share This Article