जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, चार आंतकी ढेर

PR Desk
By PR Desk

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुआ। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि इस एनकाउंटर में चार अज्ञात आंतकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। एक आतंकी ने सरेंडर कर दिया है, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया गया कि पहले आतंकियों की ओर से ही गोली चलाई गई।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां के किलूरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। आर्मी के जवानों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया है। वहीं, एक को पकड़ लिया है। सेना ने बताया कि आतंकियों के पास से दो एके-47 और तीन पिस्टल बरामद की गई हैं। यहां पिछले 2 हफ्तों में अब तक 10 दहशतगर्द मारे गए।

पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों में से दो की पहचान हो गई। एक आतंकी शकूर पर्रे अल बद्र संगठन से जुड़ा था। वहीं, दूसरा आतंकी सुहैल भट्ट है। भट्ट ने पिछले दिनों खानमोह के सरपंच का अपहरण कर हत्या कर दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक चार आतंकी मारे गए हैं और एक ने सरेंडर कर दिया है। आतंकियों के पास से दो एके राइफल और तीन पिस्टल बरामद भी बरामद की गई है।

Share This Article