राजधानी पटना से इस सुबह एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। शनिवार को खुशरूपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुख्यात अपराधी अंगेश ने पुलिस टीम पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी।पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें अंगेश को गोली लग गई। घायल हालत में उसे तत्काल इलाज के लिए एनएमसीएच (NMCH) अस्पताल ले जाया गया है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अंगेश लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था और उस पर कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मामले की जांच जारी है।