लखीसराय में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद

Patna Desk

 

NEWSPR डेस्क।  लखीसराय जिले क़े पीरी बाजार थाना अंतर्गत घोघी कोड़ासी में गुप्त सूचना पर नक्सली की खोज मे सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।  करीब 5 घंटे तक मुठभेड़ चलती रहे। इस सर्च ऑपरेशन में लखीसराय क़े एसटीएफ और कोबरा एवं एसएसबी के जवान क़े द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर नक्सलियों की खोज की जा रही थी

इसी बीच के घने जंगल में नक्सली और पुलिस के बीच लगभग 5 घंटे तक नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया गया। मारे गए नक्सलियों में वीरेंद्र कोड़ा और जगदीश कोड़ा शामिल है। हालांकि इसके पास से हथियार, एक पिस्टल भारी मात्रा में कारतूस और बम बरामद किया गया।  इस संबंध में लखीसराय के पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि अर्जुन कोड़ा का एक दस्ता सहित अन्य नक्सलियों का जंगल में जमावड़ा लगा है। इसी खबर पर सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस को सफलता भी मिली।

Share This Article