नवगछिया में मुठभेड़, 25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी गुरुदेव मंडल ढेर

Patna Desk

भागलपुर नवगछिया पुलिस जिला में रंगरा थाना क्षेत्र मे पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी सनो‍ज मंडल उर्फ गुरुदेव मंडल को मुठभेड़ में मार गिराया गया घटना रगड़ा थाना क्षेत्र के मुरली चौक की है पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुरुदेव मंडल अपने साथियों के साथ किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी में है.

सूचना के आधार पर STF और नवगछिया पुलिस ने मौके पर छापेमारी की पुलिस के अनुसार छापेमारी के दौरान गुरुदेव मंडल और उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं जिसमें गुरुदेव मंडल मारा गया।घटनास्थल से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं। नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताई कि गुरुदेव के खिलाफ कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे। वहीं रेंज आईजी विवेक कुमार ने इसे पुलिस की बड़ी सफलता बताया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Share This Article