पटना में प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति की जब्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को पटना में बड़ी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय की पटना की जोनल टीम छापेमारी करते हुए पूर्व रेलवे के सेक्शन इंजीनियर चन्देश्वर प्रसाद यादव के घर छापेमारी की है. ED ने चंदेश्वर यादव के ठिकानों से 3 करोड़ 44 लाख 19 हजार 298 रुपए 11 पैसे की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया है. इनके पास से 1.19 करोड़ से अधिक की 5 कीमती प्रॉपर्टी मिली है। 7 म्युचुअल फंड में 35.85 लाख से अधिक का इन्वेस्टमेंट मिला है। 4 इंश्योरेंस में करीब 8 लाख रुपए इन्वेस्ट किए गए हैं। 1.64 करोड़ रुपए के 29 फिक्स्ड डिपॉजिट का भी पता चला है.जानकारी के मुताबिक चन्देश्वर उनकी पत्नी उर्मिला देवी व परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से कई बैंक अकाउंट हैं। खंगाले गए हर अकाउंट से 17.25 लाख रुपए मिले।

चंदेश्वर प्रसाद पूर्व रेलवे में सेक्शन इंजीनियर हैं.चंदेश्वर प्रसाद ने अपने कार्यकाल में पोस्टिंग के दौरान पद का दुरुपयोग करते हुए काली कमाई खूब की और करोड़ो की संपत्ति को अर्जित किया. लगभग 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति अर्जित की रेलवे बैगन का स्क्रैप बेचे जाने में सेक्शन इंजीनियर ने बड़ी गड़बड़ी की थी.इस मामले में पटना के महारानी स्टील के मालिक के साथ इनके साठगांठ की बात सामने आई है. 15 से लेकर 18 सितंबर तक ED की टीम ने चंदेश्वर से पूछताछ की थी.इस मामले में CBI की ACB ने FIR भी दर्ज किया था और इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है, जिसको लेकर आज प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है।

रेलवे से हर महीने मिलने वाली सैलरी के अनुसार इनकी कुल कमाई करीब 38 लाख रुपए का ही है।

Share This Article