News PR Live
आवाज जनता की

इंग्लैंड के सिर सजा T20 WC का ताज, बेन स्टोक्स ने दिलाई यादगार जीत

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। पिछले दिनों एक फिल्म आई, जिसमें एक सवाल था हाऊ इज द जोश, जवाब मिलता है हाई सर. इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने इस सवाल का जवाब थोड़ा बदल दिया है. इंग्लैंड का नया जवाब है- जॉस इज द बॉस. यह जवाब टी20 वर्ल्ड कप से आया है. जी हां, इंग्लैंड ने 2022 का टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है. उसने जॉस बटलर की कप्तानी में यह खिताब हासिल किया है. और अब किसी को शायद ही इस बात पर ऐतराज हो कि जॉस इज द बॉस.

इंग्लैंड ने रविवार को मेलबर्न में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. इसके साथ ही वह दुनिया की अकेली ऐसी टीम बन गई, जिसने महज 3 साल के अंतराल में दो वर्ल्ड कप जीते हैं. इंग्लैंड ने साल 2019 में न्यूजीलैंड को हराकर ODI वर्ल्ड कप जीता था. अब 2022 का टी20 वर्ल्ड कप भी इसी टीम के नाम है. कोई शक नहीं- इंग्लैंड अब वॉइट बॉल का बॉस है.

- Sponsored -

- Sponsored -

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड का सफर बेहद रोमांचक रहा. आयरलैंड से हारने के बाद तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था. लेकिन बटलर की टीम ने ऐसी वापसी की कि सबके होश उड़ गए. खासकर टीम इंडिया के होश, जिसे इंग्लैंड ने 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. इंग्लैंड इस जीत के साथ फाइनल में पहुंचा और भारत को कभी ना भूलने वाला दर्द दे गया.

रिकॉर्ड की बात करें तो यह इंग्लैंड का तीसरा वर्ल्ड कप खिताब है. उसने पहली बार 2010 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. फिर 2019 का ओडीआई चैंपियन बना. इसके साथ ही इंग्लैंड ने भारत के 3 वर्ल्ड कप जीतने की बराबरी कर ली है. भारत ने दो ODI और एक टी20 विश्व कप जीता है. सबसे अधिक 6 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया के नाम है. उसने 5 बार ODI वर्ल्ड कप जीता है. जबकि एक बार टी20 विश्व कप में खिताबी कामयाबी हासिल की है. वेस्टइंडीज 4 विश्व खिताब के साथ दूसरे नंबर पर है.

इंग्लैंड ने इस जीत से पाकिस्तान से 30 साल पुराना हिसाब भी बराबर कर लिया है. पाकिस्तान ने 1992 में इंग्लैंड का वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ दिया था. इमरान खान की कप्तानी वाली टीम ने इंग्लैंड को फाइनल में हराकर ट्रॉफी जीती थी. अब इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिताबी सपने को चकनाचूर कर दिया है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.