बीजेपी के वरिष्ठ नेता हुए कोरोना संक्रमित, खुद के संपर्क में आये लोगों को दी जांच की सलाह

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। कोरोना संक्रमितों का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा हैं और एक रिसर्च के मुताबिक़ ये दावा किया गया था कि लगभग दुनिया में हर दूसरे व्यक्ति कोरोना के शिकार होंगे। इसी बीच खबर हैं की पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ सीपी ठाकुर कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इस बात की जानकारी डॉक्टर सीपी ठाकुर ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है.

डॉ सीपी ठाकुर ने ट्वीट में लिखा है कि कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड-19 चेक करवाया जिसमें आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आगे उन्होंने कहा की आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों से जो भी मेरे संपर्क में आए हैं तो वह सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं और कोविड नियमों का पालन करें.

आपको बता दे कि डॉ. सीपी ठाकुर कैसे कोरोना पॉजिटिव हुए यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कई बीजेपी के नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इसमें सुशील कुमार मोदी, अरूण सिन्हा, स्मृति इरानी, देवेंद्र फणवीस, शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूढी समेत कई नेता पॉजिटिव हो गए और कई ठीक भी हो चुके हैं।

Share This Article