NEWSPR डेस्क। अररिया में नवरात्र को लेकर लोग काफी उत्साहित है। नवरात्र को लेकर बाजार गुलजार दिख रहा है। लोग पूजा को लेकर आवश्यक सामग्री खरीद रहे हैं। कलश स्थापना को लेकर पूजा सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं। कलश दिये समेत मिटटी के बर्तन खरीदते नजर आ रहे ही। नवरात्र की तैयारी को लेकर लोग उत्साहित है।
साथ ही दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल सजने लगी हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले साल दशहरा फीका रहा। इस वर्ष अररिया शहर में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। अररिया में विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा पंडालो में प्रतिमा स्थापित करने के लिए भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। इस वर्ष भी बड़े उत्साह के साथ पंडाल निर्माण में लोग जुट गये है। अररिया शहर में पूजा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।