दिल्ली मे बीजेपी की 27 साल बाद सत्ता मे वापसी से कार्यकर्त्ता और नेताओं में उत्साह

Patna Desk

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके है और जिस तरह से नतीजे बीजेपी के पक्ष में आये है ,बीजेपी के नेता और कार्यकर्त्ता खासा उत्साहित है और 27 साल बाद बीजेपी दिल्ली मे सरकार बना रही है। कटिहार में पूर्व उप मुख्यमंत्री सह सदर विधायक तार किशोर प्रसाद दिल्ली में भाजपा को जनता के मिले समर्थन से काफ़ी उत्साहित दिखे। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी को लोगों ने नकारने का काम किया जिसका जिम्मेदार आम आदमी पार्टी के नेता खुद हैं । जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और दिल्ली की जनता जिस प्रकार त्रस्त थी। भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को दिल्ली में लागू होने नहीं दिया और सरकारी खजाने को लूटकर शाही शीश महल बनाने से लेकर अपनी सरकार में सभी मंत्रियों ने अपने-अपने पॉकेट भरे बड़े से बड़े घोटाले किए कई आम आदमी पार्टी के मंत्री जेल भी गए।

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक तार किशोर प्रसाद ने कहा कि देश में जिस प्रकार यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पूरे वैश्विक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है स्वाभाविक है कि देश की जनता आज नरेंद्र मोदी जी के साथ है। जिन राज्यों में एनडीए और भाजपा की सरकार है वह राज्य तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ा है ,आने वाले दिनों में नरेंद्र मोदी जी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है उसकी सिद्धि तक पहुंचाने के लिए आवश्यक था कि दिल्ली में साफ सुथरी सरकार बने जो दिल्ली के विकास के लिए दिल्ली के आम लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर सके।उन्होंने कहा कि आगामी 2025 में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए अपना सरकार बनाएगी।

Share This Article