NEWSPR डेस्क। नालंदा में भी पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन के आज दूसरे दिन गिरियक और थरथरी प्रखंड में नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों के बीच काफी गहमागहमी देखी गई। इतना ही नहीं प्रखंड कार्यालय के बाहर समर्थक भी काफी उत्साहित दिखे। बिहार में पंचायत चुनाव का महापर्व काफी दिलचस्प होता है, समर्थक किसी के समर्थन में नारेबाजी करें लेकिन मतदान किसे करेंगे उन्हीं को मालूम होता है। विकास के नाम पर प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया।
इसी कड़ी में नालंदा जिले के गिरियक और सरकारी प्रखंड में दर्जनों प्रत्याशियों ने अलग-अलग पद पर अपना नामांकन कराया। सभी ने अपने अपने जीत के दावे किये। नामांकन के बाद सभी प्रत्याशियों ने कहा कि हमारा बस एक ही मुद्दा होगा पंचायत का विकास। वर्तमान जनप्रतिनिधियों के द्वारा 5 साल पूर्व अपने वादों को पूरा नहीं कर पाए और विकास के नाम पर सिर्फ लोगों को ठगने का काम किया गया। अगर जनता इस बार वोट देकर चुनने का काम करती है तो मैं निश्चित तौर पर अपने पंचायत का विकास करने का काम करूंगा। हालांकि सरकार के द्वारा तीसरे लहर की चेतावनी भी लोगों को दी गयी और कोरोना गाइड लाइन के अनुसार लोगों को नामांकन के दौरान मास्क व सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखने को कहा गया, लेकिन सारे गाइड लाइन को ताक पर रखकर गिरियक प्रखंड में नामांकन प्रक्रिया चल रही है।
नालन्दा से ऋषिकेश की रिपोर्ट…