राजद में लंबे अरसे के बाद मीसा भारती की एंट्री, बौखलाए जगदानंद सिंह ने मीडिया पर लगाया बैन.

Sanjeev Shrivastava

NEWS PR डेस्क: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से अपने अंदाज में मीडिया पर बैन लगाने की कोशिश की है. उन्होंने बजापते प्रेस के लिए राजद प्रदेश कार्यालय में नोटिस भी चस्पा करा दिया है.

बौखला गए हैं जगदा बाबू:

राजद के करीबी सूत्रों ने बताया कि इनदिनों जगदा बाबू बौखलाहट में है. बौखलाहट के कारण ही अजीबोगरीब फैसले आज कल ले रहे हैं. इसी का नतीजा है कि मीडिया वालों के लिए नए नियम कायदे लागू किए जा रहे हैं. तो वही सूत्रों से ये भी जानकारी मिली कि लंबे अरसे के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती फिर से पार्टी में सक्रिय हो गई हैं. बहुत जल्द राजद कार्यालय में भी नजर आ सकती हैं.

 

आपको बता दें कि अब राजद कार्यलय में मीडिया की एंट्री सुबह 11 बजे के बाद ही हो पाएगी. इसके साथ ही साथ मीडिया के साथियों को यह भी गाइडलाइन दिया गया है कि वह कार्यालय परिसर या कहीं अन्य पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रिया ना लें. बल्कि प्रवक्ता कक्ष में ही जाकर कवरेज करें. कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह की तरफ से प्रदेश कार्यालय में इसकी सूचना कर दी गई है. प्रदेश नेतृत्व की तरफ से कार्यालय में जो नया नोटिस लगाया गया है. उसका सीधा प्रभाव उन नेताओं पर पड़ेगा जो सुबह से प्रदेश कार्यालय पहुंचकर मीडिया को बयान देते नजर आते थे.

पटना से चन्द्रमोहन की रिपोर्ट

Share This Article