EOU के शिकंजे में भ्रष्ट अभियंता, पटना से लेकर दिल्ली तक छापेमारी, अवैध कमाई के काले खजाने का खुलेगा पिटारा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर पटना से है। जहां भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता फिरोज आलम के ठिकानों पर आज सुबह से ही छापेमारी चल रही है। आय से अधिक संपत्ति केस में आर्थिक अपराध इकाई बिहार भवन बिहार निवास एवं बिहार सदन नई दिल्ली के प्रभार में वाले कार्यपालक अभियंता फिरोज आलम के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।

अभियंता साहब पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज हुआ है। न्यायालय से तलाशी वारंट मिलने के बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम भ्रष्ट अभियंता के 5 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। नई दिल्ली में सुखदेव विहार 58 स्थित मकान, नई दिल्ली के जौहरी फॉर्म बी 22 स्थित आवासीय मकान, बिहार निवास कार्यालय, बिहार सदन द्वारका स्थित कार्यालय और अभियुक्त फिरोज आलम के भाई जहीर उद्दीन आलम पता 205 डेनियल मेंशन पासपोर्ट ऑफिस के पूरब समनपुरा पटना में छापेमारी जारी है।

इनपर आरोप है कि फिरोज आलम ने अपने पद का जमकर दुरुपयोग किया है। अवैध कमाई के जरिए इन्होंने अकूत संपत्ति अर्जित की है। इनकी पड़ताल में पता चला कि फिरोज आलम की काली कमाई सरकारी आमदनी से कहीं अधिक है।

Share This Article