भोजपुर के पूर्व एसपी के ठिकानों पर EOU की रेड, अवैध बालू खनन मामले में किये गए थे निलंबित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ अवैध बालू खनन के मामले में निलबिंत SP राकेश दुबे के कई ठिकानों पर आर्थिक अपराध ईकाई ने रेड मारा है। आर्थिक अपराध इकाई ने निलंबित एसपी राकेश दुबे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया था। इसके बाद चार ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

आपको बता दें कि राकेश दुबे के ठिकानों में पटना के गांधी पार्क श्री कृष्णा पुरी स्थित आवासीय मकान नंबर 119, पटना के फ्लैट संख्या 204, सुदामा पैलेस जलालपुर, अभियंता नगर के अलावे झारखंड के सचिन रेजिडेंसी होटल जसीडीह और उनके गांव जसीडीह के सिमरिया में भी रेड की जा रही है। कोर्ट ने निलंबित SP के ठिकानों की जांच के लिए कल ही सर्च वारंट जारी किया था।

बता दें कि भोजपुर के एसपी रहने के दौरान राकेश दुबे पर यह आरोप लगा था कि उन्होंने बालू के अवैध खनन में करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित की है। जिसके बाद बिहार सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। वहीं बालू माफियाओं से सांठगांठ के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article