बिहार सरकार के अधिकारी के दो ठिकानों पर EOU का छापा, करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा, नोएडा में दो आलिशान फ्लैट भी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में बिहार सरकार के एक अधिकारी के कई ठिकानों पर एक साथ रेड पड़ी है। पटना आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने खनन विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर संजय कुमार के ठिकानों पर छापा मारा। आर्य कुमार रोड में स्थित आवास, मेडिकल शॉप और खेतान मार्केट के खुशी लहंगा स्टोर की दुकान में छापेमारी की गई। इस दौरान करोड़ो की संपति अर्जित करने का खुलासा हुआ है। दोनों ठिकानों छापेमारी के दौरान इओयू को कई सफलता हाथ लगी है। ईओयू ने सेवा काल में संजय कुमार ने पद का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है।

संजय कुमार के पास से उत्तरप्रदेश के नोएडा में 3 BHK और 1 BHK के आलीशान फ्लैस का खुलासा हुआ है। इसके अलावा खेतान मार्केट के बी ब्लॉक में लहंगा की दुकान भी है, वहां भी आज रेड किया गया। वहां से पत्नी के नाम का बैंक में आधा दर्जन खाता मिला है। साथ ही एक करोड़ 58 लाख 85 हजार 570 रुपए कैश मिले हैं। इसके अलावा भारतीय जीवन बीमा में 66 लाख 65 हजार के निवेश के कागजात भी बरामद किया गया है। जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार बैध आय से अधिक एक करोड़ 29 लाख 99 हजार 724 रुपए अबैध संपति का खुलासा हुआ है।

संजय कुमार 12 नवंबर 1987 को भुतत्व वेता के पद पर राजपत्रित पदाधिकारी के रूप में सरकारी सेवा में बहाल हुए थे। उनपर अब आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है। वास्तविक आय से 51 प्रतिशत अधिक संपति अर्जित करने का भंडाफोड़ हुआ । ईओयू ने छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किया है। बैंक के खातों लॉकरों को सील करने का इओयू ने निर्देश जारी कर दिया है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट… 

Share This Article