News PR Live
आवाज जनता की

BPSC पेपर लीक मामले में ईओयू की बड़ी कार्रवाई, दो युवकों को पूछताछ के लिए ले गयी जांच टीम, लैपटॉप सहित कई सामान जब्त

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। बीपीएससी पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई और एसआईटी की जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. बीपीएससी पेपर लीक मामले की जांच के दौरान आर्थिक अपराध इकाई को कई अहम सबूत मिले हैं. इस मामले में एक आईएएस अधिकारी समेत तीन दर्जन लोगों से पूछताछ की गयी है. और दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. हालांकि जांच एजेंसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. चार लोगों को पहले गिरफ्तार किया गया था. इसमें बीपीएससी के एक अधिकारी शामिल थे.

विशेष सूत्रों के अनुसार इस पेपर लीक मामले में एक बहुत बड़े गैंग के शामिल होने की आशंका जतायी जा रही है. जांच के दौरान इसके तार जुड़ते जा रहे हैं. सबूते मिलने के बाद आर्थिक अपराध इकाई की बनाई गई एसआईटी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इस पर छापामारी के दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा लगभग 3 दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है. इस पूरे मामले का तार आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज के अलावा उत्तर बिहार के कुछ जिलों जैसे मधुबनी से भी जुड़ता दिख रहा है. इस मामले की जाँच इओयू की स्पेशल यूनिट की टीम करने में जुटी है।

- Sponsored -

- Sponsored -

इसी कड़ी में बीपीएससी पेपर लीक के तार पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के काशीनाथ लेन से जुड़े होने की जानकारी पर इलाके के बालक भवन में शुक्रवार की देर शाम इओयू स्पेशल टीम के साथ स्थानीय थाना ने इलाके के एक मकान के कमरे में रेड किया। मिली जानकारी के अनुसार दो लड़को के साथ लैपटॉप, कई पेपर, पेन ड्राइव और अन्य सामान को जब्त कर अपने साथ ले गई है। हालाँकि इस मामले में स्थानीय लोगो ने बताया की दो लोगो को पुलिस अपने साथ ले गई है। लेकिन अब तक क्या कुछ जानकारियां पुलिस को मिली है। इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

आर्थिक अपराध इकाई के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार एफआईआर में दर्ज वह मोबाइल नंबर, जिससे बीपीएससी के अधिकारी को लीक पेपर भेजा गया था, वह एक के आईएएस अधिकारी का है. उनसे भी पूछताछ की गयी है. हालांकि अब तक इनसे पूछताछ मोबाइल फोन के माध्यम से ही की गयी है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने उस नंबर के बारे में जानकारी जुटायी जिससे लीक पेपर भेजा गया था. उम्मीद जताई जा रही है कि इस पूरे मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा होगा.

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.