22 क्विंटल के शिवलिंग को देखने शिवरात्रि के बाद भी उमड़ रहा है भक्तों का शैलाब

Patna Desk

भागलपुर,बांका बॉर्डर स्थित पनसल्ला गांव मे कल से ही भक्तों का शैलाब उमड़ पड़ा है दरअसल पनसल्ला गांव मे नवनिर्मित बाबा बल्लेस्वर नाथ मंदिर लोगों मे चर्चा का विषय बना हुआ है आपको बतादे की 22 क्विंटल का शिवलिंग इस मंदिर मे स्थापित किया गया है जिसे देखने आस पास के दर्जनों गावों के लोग पहुँच रहे है.

बताया जा रहा है की पिछले दो दिनों मे दो लाख से अधिक लोग यहाँ इस शिवलिंग का दर्शन करने पहुँच चुके है.. मंदिर की खूबसूरती भी देखने लायक है लोगों की माने तों भागलपुर बांका एवं आस पास के कई गावों मे इतना बड़ा शिव लिंग किसी भी शिवालय मे नही है इस मंदिर के निर्माण कर्ता राम बालक मंडल का कहना है की इस मंदिर को एक दर्शानीय स्थल के रूप मे भी विकसित किया जाएगा.

Share This Article