NEWSPR डेस्क। वर्षों बाद भी बिहार के खगड़िया-कुशेश्वरस्थान रेल परियोजना का काम पूरा नहीं हो सका है। इस परियोजना लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान जब रेल मंत्री थे यानि की 1998 में ही स्वीकृति मिली थी। लेकिन घोषणा के 24 साल बाद भी खगड़िया- कुशेश्वरस्थान के बीच सिर्फ 24 किलोमीटर का काम पूरा हुआ। वहीं इस वर्ष मात्र 7 करोड़ आवंटन आने के बाद सुभाषचंद्र जोसी केन्द्रीय संयोजक पूवोत्तर बिहार रेल उपभोगता संघर्ष समिति ने 200 करोड़ की सरकार से मांग की है। लोगों का कहना है कि किसी ने भी इस परियोजना पर दिलचस्पी नहीं दिखाई। राशि के अभाव में काम कछुआ से भी धीमी गति से चल रहा है ।
24 वर्षों के दौरान में मात्र लगभग 300 करोड़ मिला है। वह भी एक बार नहीं बल्कि थोड़े-थोड़े किस्तों में, और इस साल महज 7 करोड़ मिला है। अब पुनः इसका आवंटन बढ़कर इस साल 645 करोड़ हो गया है ।अगर इसी आधार पर अगर आवंटन मिलेगा तो इस परियोजना को पूरा होने में 25 वर्ष और लग जायेगा ।
खगड़िया से राजीव की रिपोर्ट