बंगाल में जारी हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस तरह ममता बनर्जी ने सत्ता में रहते हुए बंगाल के माहौल को बिगाड़ा है और वोट बैंक की राजनीति के लिए सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुँचाया है, उसके लिए उन्हें ईश्वर भी माफ नहीं करेगा। जायसवाल ने इशारा किया कि हालात को देखते हुए केंद्र सरकार इस मुद्दे पर सख्त कदम उठा सकती है।
इसी के साथ वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की मुलाकात पर भी दिलीप जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राजनीति संभावनाओं से भरी होती है। अगर किसी को अपनी पार्टी में उचित सम्मान नहीं मिलता, तो वो दूसरा रास्ता चुनना ही चाहेगा। हालाँकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन यह संकेत जरूर दिया कि राजनीति में ऐसे बदलाव स्वाभाविक हैं।