NEWSPR DESK: बिहार के ग्रामीण नहीं शहरी इलाकों में भी बालू माफिया सुशासन को खुली चुनौती देते हुए लॉ एंड ऑर्डर को ठेंगा दिखा रहे हैं. रविवार सुबह साढ़े 11 बजे NH-30 के पटना टोल प्लाजा पर भी बालू माफिया की गुंडई सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
बालू माफिया का नाम बच्चा यादव है. बच्चा के ट्रकों को टैक्स के लिए रोकने पर रविवार को यह बवाल हुआ, जिसके CCTV फुटेज में पुलिसकर्मियों की लाचारी भी साफ दिख रही है. टोल से अक्सर बिना टैक्स दिए बालू के ट्रकों को ले जाने की शिकायत के कारण रविवार को टोलकर्मियों ने बच्चा यादव के हाइवा को रोक लिया था.
गौरतलब है कि हाइवा रोके जाने पर ड्राइवर ने कॉल किया तो वॉक्सवेगन कार से दीदारगंज निवासी बच्चा यादव कुछ और लोगों को लेकर टोल प्लाजा पहुंच गया. सारे कार से उतरे और हाइवा ड्राइवर के बताए टोलकर्मी की तरफ टूट पड़े. बचाने के लिए वहां तैनात पुलिस जवान पहुंचा तो उसका भी सिर फोड़ दिया.