NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ बीएसएफ के जवान को सुबह-सुबह अपराधियों ने अपना शिकार बना लिया। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने जवान को झांसे में लेकर बैग में रखे पूरे सामान और रुपये लेकर फरार हो गया। पीड़ित जवान का नाम संजय कुमार भारती है। जो की राजस्थान पोस्ट से छुट्टी लेकर अपने घर सुपौल बीरपुर के लिए निकला था। पटना पहुंचने के बाद सुपौल के बीरपुर जाने के लिए बस का इंतज़ार कर रहा था। इसी दौरान शातिरों ने वारदात को अंजाम दिया।
पीड़ित जवान ने बताया कि एक ब्लू कलर की ऑल्टो कार पर सवार तीन शातिरों ने लिफ़्ट देने के बहाने अपनी गाड़ी में बिठा लिया। बदमाशों ने पहले उसे अपनी बातों से विश्वास में लेते हुए बोला हम लोग सुपौल बीरपुर ब्लॉक ही जा रहे हैं। दो लोग और है इन्हें भी वहीं जाना है। शातिर बदमाश ने बीएसएफ जवान के सामान को गाड़ी की डिक्की में रखवाकर बिठा लिया और बाइपास से चलकर पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंच शातिर बदमाशों ने गाड़ी चेंज करने को कह कर डिक्की से बैग निकालने को कहा।
जैसे ही बीएसएफ जवान गाड़ी से उतरकर डिक्की से अपने सामान उतारने निकला। बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गया। पीड़ित बीएसएफ जवान के बैग में परिचय सम्बंधित कागजात, बैंक पासबुक, पांच हजार कैश, एटीएम कार्ड और मोबाइल लेकर बदमाश भाग निकले हैं। पीड़ित किसी तरह पूछते-पूछते स्थानीय कदमकुआं थाना पहुंचा, जहां अपने साथ हुए घटना की जानकारी दी। बहरहाल, पुलिस इस मामले की गंभीरता को देख अपराधियों को चिन्हित कर धर पकड़ में जुट गई है।