NEWSPR डेस्क। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर न्यायालय भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कला, समाज सेवा व वकालत से जुड़ी महिलाओं का सम्मान किया गया।
जिसकी शुरुआत जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पीयूष कमल दीक्षित, प्रधान न्यायाधीश आनंद नन्दन सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अभिषेक कुमार दास, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेंद्र कुमार, जिला बार एसोसिएशन एवं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मोहम्मद हासिम, मंजूर आलम, पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार ठाकुर इत्यादि के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत महिला अधिवक्ता बीना झा के अभिभाषण के साथ हुई। उन्होंने अपने संबोधन में नारी का चित्रण कर बताया कि आज की नारी हर परिस्थितियों पर भारी है। स्वागत गान के रूप में आदर्श मध्य विद्यालय की मुख्यमंत्री से सम्मानित प्रधानाध्यापिका रामपरी देवी ने ने किया। प्रधान न्यायाधीश ने बताया कि भारतीय नारी को देवी का दर्जा दिया गया है।
इसके बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि आज महिला दिवस पर समाज के पुरूष और महिला धैर्य पूर्वक अपने जीवन का निर्वाह करने की जरूरत है। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की पैनल कुल आठ महिला अधिवक्ताओं के साथ दस महिला पारा विधिक स्वयं सेवक, इसके अलावा नृत्य में तान्या दास, नृत्य में रितिका राय, कराटे में काजल वर्मा, ऋतिका भौमिक, मृदुला सिंह, कोविद 19 में उत्कृष्ट योगदान करने वाली शिला शगुफ्ता, साक्षरता में परमेश्वरी दास को सम्मानित किया गया ।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट