बिहार में जब से बदली है सरकार, केन्द्र कर रही अनदेखी, तेजस्वी बोले- आधा से भी कम मिल रहा पैसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना आरजेडी प्रमुख लालू यादव के सिंगापुर रवाना होने के बाद तेजस्वी यादव पटना लौट आए हैं। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए पिता को सिंगापुर भेजने के बाद शनिवार को तेजस्वी यादव पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने केन्द्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्हों मोदी सरकार पर बिहार के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। तेजस्वी यादव ने कहा कि जब से बिहार में सरकार बदली है, तब से केन्द्र सरकार मदद नहीं कर रही है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि केन्द्र से हमें सहयोग नहीं मिलता है और कोई भी केंद्रीय योजना हो तो 50% राशि केंद्र सरकार देती है और 50% राज्य सरकार। कभी-कभी राज्य सरकार को 50 फीसदी से भी ज्यादा राज्य को देना पड़ता है। तेजस्वी यादव ने कहा कि सिर्फ एक-दो विभागों को छोड़ दें तो लगभग सभी विभागों का वही हाल है। तेजस्वी ने कहा कि किसी भी योजना को पूरा करने के लिए आधा पैसा केन्द्र देता है और राज्य सरकार। लेकिन केन्द्र सरकार की ओर से पैसा नहीं मिलने के कारण राज्य सरकार पर बोझ पड़ता है।

वहीं, बीजेपी के ‘स्पेशल पैकेज’ के दावे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये लोग तो केवल हवाबाजी करते हैं। बिहार को कहीं कोई स्पेशल पैकेज नहीं मिल रहा है। गौरतलब है कि बिहार सरकार के मंत्री लगातार आरोप लगा रहे हैं कि केन्द्र की मोदी सरकार बिहार के हिस्से का पैसा नहीं दे रही है। पैसे नहीं मिलने के कारण योजनाओं में देरी हो रही है।

बता दें कि बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत अन्य विभागों के मंत्री लगातार इसको लेकर बयान दे रहे हैं। हर दूसरे दिन महागठबंधन के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकार आरोप लगा रहे हैं। कुछ दिन पहले ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा था कि केन्द्र की तरफ से मनरेगा का पैसा नहीं दिया जा रहा है। यही नहीं, उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि अगर बिहार से मजदूरों का पलायन होता है तो इसके लिए केन्द्र की मोदी सरकार जिम्मेवार होगी।

Share This Article