NEWSPR डेस्क। पटना बिहार सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी संजय झा ने पटना एयरपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। संजय झा ने कहा कि राजधानी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट और एविएशन के सचिव ने 2017 में तय किया कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट बिहटा में बनेगा। लेकिन आज तक वहां एक ईंट भी नहीं लगी।
पटना में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने रिकॉर्ड टाइम में जमीन उपलब्ध करा दी। मैं बता दूं कि वहां पर 320 और 321 एअर बस कहां लैंड करेगा। कोई जगह नहीं है। जमीन अधिग्रहण के बाद कोई काम शुरू नहीं हुआ है। दरभंगा में इसी तरह हमने सबकुछ दे दिया, लेकिन आज भी किराया काफी ज्यादा है।
बाढ़ के पानी का प्रयोग
संजय झा ने कहा कि 27 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंगा जल आपूर्ति योजना शुरू करने जा रहे हैं। जिसमें बाढ़ के पानी को पीने के पानी के रूप में बदल दिया जाएगा। उस पानी का लोग पीने के लिए इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा कि ये प्रोजेक्ट पूरी दुनिया में अनूठा प्रोजेक्ट होगा। जो बाढ़ के पानी को पीने योग्य बनाएगा।
देश का पहला प्रोजेक्ट
संजय झा ने कहा कि बिहार में पहली बार इस प्रकार का प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है। जिसका श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है। पूरे देश में ऐसा प्रोजेक्ट कहीं नहीं है। संजय झा ने बताया कि 28 नवंबर को गया और बोधगया में इसका उद्घाटन किया जाएगा।।