NEWSPR DESK- आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि राज्य सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती होली में बाहर से आने वाले लोगों की टेस्टिंग की है पर हमारी तैयारी भी पुख्ता है एयरपोर्ट स्टेशन और बस अड्डे पर टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है.
गांव में भी माईकिंग की गई है गांव में भी लोगों से आगरा किया जा रहा है कि वह बाहर से आने वालों की सूचना दें और राज्य में भी क्रोना के मामले बढ़े हैं लेकिन सरकार की तत्परता और लोगों के सहयोग से यह कंट्रोल में रहा है.
राज्य के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी इसके लिए दिन-रात काम किए हैं और कर रहे हैं कोरोना को लेकर सरकार ने लगातार ट्रैकिंग टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट की नीति पर काम की है और कर रही है.