साम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल, हिन्दू बेटी की शादी में मुस्लिमों ने निभाई समधी मिलन की रस्म

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना फुलवारी शरीफ में एक हिन्दू बेटी की शादी में साम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल देखने को मिली। मुस्लिम भाइयों ने बेटी की शादी में समधी मिलन किया और आपसी सौहार्द्र का संदेश दिया। बताया जा रहा है कि सकरैचा पंचायत निवासी ललीन पासवान की पहली बेटी ममता संग मनेर के सुरअरमरवा के राहुल कुमार की शादी में अद्भुत नजारा देखने को मिला।

फुलवारी शरीफ के इसापुर स्थित अल फलक मैरेज हॉल में शादी समारोह का आयोजन था। बारात के द्वार पर आने के दौरान जब समधी मिलन की बारी आई तो दुल्हन पक्ष के लोग कम गए। ऐसे में समधी मिलन नहीं हो पा रहा था। उसी दौरान मुस्लिम नौजवानों ने जब यह देखा तो समधी मिलन को आगे आए और समधी मिलन की रिवाज को निभाया।

मुस्लिम युवकों ने इसके बाद बारातियों को फूल-माला पहनाकर उनका स्वाागत भी किया। मुस्लिम युवकों के इस कदम की हर तरफ चर्चा हो रही है। समधी मिलन के रस्म में मोहम्मद मुमताज अंसारी, मोहम्मद नइम, मोहम्मद रफिक और मोहम्मद सोनू सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम नौजवानों बारात में आए और अतिथियों से गले मिलकर और उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया।

Share This Article