NEWSPR DESK- दरोगा जी चोरी हो गई के गाने तो आपने सुने होंगे जिसमें एक दरोगा जी बैठे हैं और बार बालाएं नृत्य कर रही हैं ऐसा ही कुछ नजारा कहलगांव के आमडंडा थाना क्षेत्र से देखने को मिला है।
एक वायरल वीडियो में यूं तो दरोगा जी की लाटशाही आपने थाने में खूब देखी ही होगी, लेकिन समा रंगीन मिल जाए तो वही दरोगा जी के भी मिजाज और भी रंगीन हो जाते हैं इतना ही नहीं जब बार बालाएं अपने अश्लील नृत्य की प्रस्तुति शुरू करती है तो वर्दीधारी पुलिसकर्मी अपने आप को सीटी बजाने से रोक नहीं पाते हैं,
हालांकि हमारा चैनल इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है
जो दरोगा जी धूम्रपान निषेध दिवस के दिन शपथ खाए कि हम लोगों को धूम्रपान से दूर रहना है वही दरोगा जी किस वायरल वीडियो में जमकर धूम्रपान करते नजर आ रहे हैं, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भागलपुर जिला से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
जिसमें एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर बार बालाओं के साथ “दरोगा जी चोरी हो गई” और कई अश्लील गीतों के बोल पर जमकर झूमते नजर आ रहे हैं, इतना ही नहीं दरोगा जी खुलेआम धूम्रपान करते हुए भी नजर आ रहे हैं, यह वीडियो 9 नवंबर की रात कहलगांव अनुमंडल के आमडंडा थाना क्षेत्र से सटे मां काली नाट्य मंच का बताया जा रहा है जिसमें एक वर्दीधारी दरोगा तनाव मुक्त होकर अपने सहकर्मियों के साथ बार बालाओं के अश्लील गीतों के बोल पर नृत्य का आनंद लेते दिख रहे हैं।
अब प्रशासन ही शबाब और शराब के बीच नजर आएगी तो आम पब्लिक क्या करेगी,अब सवाल सीधे मुख्यमंत्री पर उठता है कि क्या यही है आपके सुशासन की सरकार जो बार बालाओं के नृत्य का आनंद लेते हुए धड़ल्ले से धूम्रपान करते दिख रहे हैं ? क्या ऐसे पुलिसकर्मियों पर कोई पदाधिकारी नहीं?