PATNA – बिहार में विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा हो चुकी है। लेकिन सूबे के तमाम बड़े दलों ने अबतक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नही की है। टिकट की चाह रखने वाले की भीड़ पार्टी ऑफिस से लेकर दलों के तमाम बड़े लीडरों के घरों के चक्कर लगा रही है। साथ ही ये केन प्रकेण अपना टिकट कन्फर्म करने की जुगत में भिड़े है। ऐसे ही कवायद में जुटे है #सासाराम के 208 विधानसभा क्षेत्र सदर से राजद(राष्ट्रीय जनता दल)की टिकट पर चुनावी समर में भाग्य आज़माने को आकुल व्याकुल हैं संजय कुमार सिंह.
आप को बता दे कि बिहार विधानसभा Election 2020 खतिर सासाराम सीट के लिए राजद में जबरदस्त होड़ मची हुई है। 208 विधानसभा सासाराम सदर टिकट को होड़ की कारण बना हुआ है। वर्त्तमान विधायक डॉ अशोक कुशवाहा के राजद छोड़कर जदयू में शामिल हो जाना। इस वजह से स्थानीय नेताओं में टिकट पाने की होड़ मची है. स्थानीय नेता कर रहे हैं टिकट पाने के लिए पूरी कोशिश.
आपको को बताते चले कि यहां से राजद से टिकट ख़ातिर अपने अपने दावे के साथ स्थानीय चेहरे सामने आने लगे हैं। सासाराम के विभिन्न चौक चौराहों पर खासकर राजद कार्यकर्ताओं के बैनर पोस्टर दिख रहे हैं। इसी पोस्टरों के बीच आपकी नजर एक पोस्टर पर पड़ेगी तो बीती रात पटना के बिस्कोमान भवन परिसर से मिले वाहन से बरामद कैश का सच आप समझ जाएंगे। पहले आप यह पोस्टर देखिए.
जानकारों की मानें तो डॉ. अशोक कुमार के राजद छोड़कर जदयू में चले जाने के बाद राजद कोटे से इस सीट पर कई स्थानीय नेता अपना भाग्य आजमाना चाह रहे हैं। जिसके लिए सासाराम से लेकर पटना तक के दौड़ लगाना जारी है। इसी होड़ में एक नाम शामिल है संजय कुमार सिंह का। चुकी सियासत में टिकट पाने की होड़ में संजय सिंह हर पहलू से सबल है। यथाशक्ति टिकट की जुगाड़ में लगे है.