EXCLUSIVE – बिहार में शिक्षा का स्तर बदहाल,शिक्षक परीक्षा में नम्बर बढ़ाने के लिए छात्रों से लेते है पैसा,छात्रों से पैसा लेने का वीडियो हुआ वायरल…

Sanjeev Shrivastava

NEWS PR DESK – बिहार में शिक्षा का स्तर पूरी तरह से गिरगया है जिसका जीता जागता उदाहरण मुंगेर जिला में एक वायरल वीडियो में देखने को मिला है जिस वीडियो में एक विद्यालय के शिक्षक के द्वारा परीक्षा में नम्बर बढ़ाए जाने के लिए छात्रों से पैसा लिया जा रहा है।ये वायरल वीडियो मुंगेर जिला के राजकीय+2 उच्च विद्यालय हवेली खड़गपुर के शिक्षकों का है जो प्रायोगिक विषय कि परीक्षा में नम्बर बढ़ाने के नाम पर छात्रों से 500-500 रुपया बतौर घूस ले रहे है।

वहीं इस मामले में छात्रों कि माने तो इस विद्याल के शिक्षक से ट्यूशन पढ़ते है उनको परीक्षा में पूरा नम्बर मिलता है और जो छात्र इस विद्याल के शिक्षक से ट्यूशन नहीं पढ़ते है उनको परीक्षा में अच्छा नम्बर लाने के लिए शिक्षकों को घूस देना पड़ता है।इस विद्यालय शिक्षक रजनीश सर,आर0 के0 सर,मुरली सर एवं सुमन सर के द्वारा छात्रों से पैसे वसूले गए है, जिसका वीडियो बनाकर विद्यालय के छात्रों ने ही वायरल किया है।

इस मामले जब शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों से बात की गई तो वे ऐसे लोगो पे कार्यवाई करना तो दूर कैमरे के सामने इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

Share This Article