NEWSPR डेस्क। सारण में जमीन विवाद को लेकर दो पड़ोसियों बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष की ओर से तेजाब फेंक दिया गया। तेजाब की चपेट में आने से 20 लोग घायल हो गए। इनमें 3 की हालत गंभीर है। तीनों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालत काफी गंभीर होने पर वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया।
घटना जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर तख्त गांव की है, जहां भूमि विवाद के कारण रविवार को एक पक्ष ने तेजाब से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए दाऊदपुर, एकमा और छपरा के अस्पतालों में भर्ती करवाया। घटना के कारण वहां अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के कारण उत्पन्न तनाव की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है।
दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
पुलिस के अनुसार घटना में शामिल दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि जैतपुर तख्त गांव के रामचंद्र साह तथा संजय साह के बीच पहले से भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा था। रविवार को रामचंद्र साह के परिवार का एक व्यक्ति पूजा करने के लिए जा रहा था, तभी रास्ते में संजय साह के परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी। घर आकर उसने इसकी जानकारी दी।
इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया और काफी संख्या में लोग जमा हो गए। इसी बीच रामचंद्र साह की तरफ से समर्थन में आए भगवान साह ने तेजाब से हमला कर दिया। घटनास्थल पर उपस्थित भीड़ पर 4-5 बोतल तेजाब से अचानक हमला किए जाने से 20 लोग जख्मी हो गए। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया।
छपरा से मनोरंजन पाठक कि रिपोर्ट…